डॉ. महेंद्र सिंह द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे CM, जगद्गुरु राघवाचार्य को किया सम्मानित
दैनिक इण्डिया न्यूज़,प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ में आयोजित एक धार्मिक कथा के दौरान प्रदेश के विकास, तीर्थ स्थलों के पुनरुद्धार और प्रतापगढ़ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गर्व से कहा कि शुकतीर्थ में माँ गंगा की धारा को दोबारा लाने का सौभाग्य उनकी सरकार को प्राप्त हुआ है। पहले माँ गंगा की धारा कई किलोमीटर दूर जा चुकी थी, परंतु अब इस धार्मिक स्थल पर माँ गंगा का पुनः प्रवाह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़वासियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग अपनी सरलता और सहजता के लिए देश-विदेश में अपनी एक विशेष पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ का विकास प्रदेश के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इसकी पहचान अमृतफल आंवले से भी है, जो पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है।
डॉ. महेंद्र सिंह द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज का सम्मान करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि इस पावन स्थल में कथा का आयोजन कर श्रीकृष्णतीर्थ का एक स्वरूप स्थापित कर दिया गया है, जिससे जनमानस में अध्यात्म की अनुभूति और तीर्थ स्थलों के महत्व को पुनः स्थापित किया गया है।
कथाव्यास जगद्गुरु स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और तीर्थ स्थलों को विकसित करने का कार्य सराहनीय है। उन्होंने अयोध्या नगरी को सजाने और उसे विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री की विशेष प्रशंसा की, जिससे अयोध्या आज एक अंतरराष्ट्रीय स्थल बन गई है और पूरे विश्व से श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस समारोह में कई जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की।