दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ 22 अगस्त। मध्य प्रदेश की मां नर्मदा के तट पर स्थित ओम्कारेश्वर महादेव से दिनांक 18 अगस्त 2023 को चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आई. आई. एम. रोड स्थित मंगलम ग्रैंड में सायं लगभग 6:00 बजे श्री नर्मदेश्वर महादेव की 4 फीट ऊंची व लगभग 600 किलोग्राम वजन के भव्य शिवलिंग के साथ राष्ट्र समर्पित श्री नर्मदेश्वर अयोध्या प्रतिष्ठा यात्रा श्री श्री 1008 श्री नर्मदानंद अवधूत जी (बाप जी) महाराज के नेतृत्व में 500 से अधिक भक्तजनों के साथ आज पहुंची। शोभायात्रा में भव्य रथयात्रा पर स्थापित विशाल शिवलिंग का अभिषेक, पूजन व आरती आदि इंजीनियर वी.के. अवस्थी द्वारा अपने समस्त परिजनों एवं इष्ट मित्रों के साथ संपन्न किया गया। इस आयोजन में यात्रा में चल रहे भक्तजनों के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंगलम ग्रैंड प्रांगण में उपस्थित रहे। श्री अवस्थी द्वारा उपस्थित भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं हेतु भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर श्री अवधूत स्वामी जी व उनके साथ उपस्थित अन्य संत महात्माओं का भी स्वागत पूजन एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस आयोजन के समय संपूर्ण परिसर शंख, घंटा, घड़ियाल व हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा।
उक्त जानकारी देते हुए इंजीनियर वी.के. अवस्थी ने यात्रा के तत्वाधान में बताया कि जिस प्रकार अयोध्या में श्री राम जन्म के अवसर पर शिव जी अपने इष्ट प्रभु श्री राम लला के दर्शन के लिए भेष बदलकर प्रफुल्लित मन से काग भुसुंडी जी को साथ लेकर अवध की गलियों में जानबूझकर अधिक समय व्यतीत करने के लिए भ्रमण करते रहते हैं। इसी प्रकार अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के उपलक्ष में श्री नर्मदेश्वर महादेव श्री ओम्कारेश्वर से चलकर अपने इष्ट श्री राम लला के सानिध्य में स्थापित होकर श्री अवधेश्वर महादेव के नाम से विख्यात होंगे। यह हम सभी लोगों का परम सौभाग्य है कि हम इस बहुप्रतीक्षित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में निर्मित हो रहे भव्य मंदिर के साथ इस प्रतिष्ठा यात्रा एवं श्री हरिहर मिलन के साथी बन रहे हैं एवं श्री महादेव की परम कृपा से अपने प्रांगण में इस यात्रा का स्वागत करने और इनका पूजन, अभिषेक एवं संत महात्माओं के साथ भक्त जनों के स्वागत सत्कार का अवसर प्राप्त हुआ।
अवस्थी ने यह भी बताया कि विगत अप्रैल माह में हरिहर सेवा समिति के प्रमुख अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह एवं विशाल संत सम्मेलन में पधारे महान संत जनों में श्री श्री 1008 श्री नर्मदानंद अवधूत जी महाराज का मंगलम ग्रैंड में कई दिनों के प्रवास में सेवा सत्कार करने व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।
इस शुभ अवसर पर अवस्थी के परिजनों एवं इष्ट मित्रों में मुख्य रूप से उनकी धर्मपत्नी अनुपमा अवस्थी, राम गोपाल शुक्ला सपत्नीक, रमाकांत मिश्र, राम कुमार अवस्थी, सुनील पांडे, हरिवंश अवस्थी, प्रहलाद शुक्ला, गिरीश मिश्र, अवधेश तिवारी, अनिल शुक्ल, गिरीश सिंह, मनोज मिश्र, कौशल किशोर सिंह, अजय शुक्ल, मंगलम ग्रैंड एवं आर्कटेक परिवार के सभी सदस्यगण तथा श्री हरी हर सेवा समिति लखनऊ के अध्यक्ष रामकिशोर मिश्रा, अवध किशोर मिश्र, ए.के.श्रीवास्तव, प्रभात पांडे, आर. पी. अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
2023-08-23