धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत एक वर्ष पूर्व श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्री को कक्षा 9, 10, 11, एवं 12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर विद्यालय/कॉलेज जाने हेतु साइकिल देने की व्यवस्था की गई है। पात्र निर्माण श्रमिक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से अपना आवेदन ऑनलाइन कराकर उसकी मूल प्रति श्रम विभाग में जमा कर सकते हैं। इसके बाद पात्रतानुसार आवेदनों की जांच कर उक्त योजना के तहत सब्सिडी निर्माण श्रमिकों को प्रदान की जाएगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए श्रम विभाग मऊ कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।