दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। संस्कृतभारती अवध प्रांत संगठन की द्विदिवसीय प्रान्त समीक्षा गौष्ठी टी आर एस डिग्री कालेज सतरिख, बाराबंकी मे सम्पन्न हुई। डा श्रीनिवास भरखेरी जी कुलपति,केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली,मुख्य अतिथि,के साथ श्री कन्हैयालाल झा,क्षेत्रीय संयोजक, श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास व सम्पर्क प्रमुख अवधप्रांत, श्री अनिल कुमार सचिव अवध प्रान्त, श्री गौरव नायक संगठन मंत्री,श्री रत्नेश जी, श्री सुजीत चतुर्वेदी जी की गरिमामय उपस्थित मे समापन सत्र सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने विस्तृत संगठनात्मक परिचर्चा करते हुए अवधप्रांत की तेरह जनपदों के पदाधिकारीगणों व सक्रिय सदस्यों से विचार-विमर्श कर समीक्षा की। जनपद बाल केन्द्रों के संचालन, सम्पर्कगणों की सक्रियता,संस्कृत अनुरागी सम्मेलन,संस्कृत प्रोत्साहन प्रतियोगिताए आयोजित कर भाषा को जन जन तक पहुंचाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर संस्कृतभारती अवधप्रान्त ने निशुल्क चिकित्सीय शिविर भी आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि डा भरखेरी, श्री कन्हैयालाल जी,श्री जे पी सिंह जी सहित पैंतीस सहभागियों ने रक्त जांचें करवा कर इस अवसर का सदुपयोग किया। श्री डी के शुक्ला पर्यावरण प्रहरी बाराबंकी ने अतिथियों को वृक्षारोपण हेतू पौध प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभा के समापन से पूर्व नवदायित्वों की घोषणा मुख्य अतिथि ने करते हुए सभी को शुभकामनाए प्रेषित की।
2023-04-02