दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ:
5 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की कार्यकारणी की अति महत्वपूर्ण बैठक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कैम्प कार्यालय लखनऊ के सभागार मे सम्पन्न हुई। श्रीमती सरिता तिवारी निदेशक ने सभा की अध्यक्षता की व श्री जे पी सिंह मुख्य अतिथि एवं श्री वाचस्पति जी ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप मे सहभागिता करते हुए कार्यकारिणी बैठक मे वर्ष 2022-23 के शैक्षिक पंचांग व नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम रिव्यू,विद्यालयों को यू – डायस कोड का आवंटन, त्रैमासिक, छमाही,वार्षिक परिक्षाओं को कराने के लिए दिशा-निर्देश, छात्र/छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की तिथियों के निर्धारण, संस्कृत शिक्षा को रोजगारपरक बनाने हेतु पौरोहित्य,फलित वास्तु शास्त्र, फलित ज्योतिषीय,योग विज्ञान मे डिप्लोमा पाठ्यक्रम,संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मे विकल्पों के आधार पर विषय निर्धारण पर विचार विमर्श कर निर्णय व नीति निर्धारण किया गया। आगामी संस्कृत सप्ताह 8 से 14 अगस्त 2022 तक के कार्यक्रम से भी सभा को आलोकित कर उल्लास पूर्ण ढंग से मनाने तथा विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया। प्रदेश मे संस्कृत को नवाचार से नई पहचान व रोजगारपरक बनाते हुए शिक्षा मे हमारे प्राचीन उत्कृष्ट दर्शन को गौरवान्वित करने के लिए नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम निर्धारण का विस्तृत चर्चा परिचर्चा कर निर्णय लिए गए। श्री आर के तिवारी सचिव ने समस्त उपस्थित कार्यकारणी सदस्यगणों,पदाधिकारियों व अतिथियों को सहयोग व महत्वपूर्ण निर्णयाक भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।