
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर राष्ट्र में ईमानदारी और कर्तव्य बोध की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। सरकार की अपेक्षा है कि इस अभियान में केवल सरकारी तंत्र ही नहीं, बल्कि समाज का प्रत्येक नागरिक भी सहभागी बने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।

राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि संगठन सरकार के इस सराहनीय प्रयास में सक्रिय सहयोग देगा। उन्होंने महासंघ के सभी सदस्यों से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण की इस दिशा में सजग रहकर सकारात्मक योगदान दें।
श्री सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के आदर्शों के अनुरूप प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि वह समाज के हर स्तर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होगा, तभी विश्व पटल पर भारत की छवि और अधिक उज्ज्वल बनेगी।
