सनातन सभ्यता और संस्कृति की बात करती है भाजपा

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ ।

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि अटल ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की जो एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सनातन , सभ्यता और संस्कृति की पुनर्स्थापना व भारत के नवनिर्माण हेतु कार्य कर रही है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज अटल के ही दिखाए गए रास्ते पर चलकर भारत को सशक्त समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रही है । इसी के कारण भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है । यह बातें सोमवार को पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने फतहपुर मंडाव विकास खंड मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । मुख्य अतिथि शुक्ल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी एकमात्र ऐसे नेता थे जो देश के चार अलग अलग राज्यों से कुल 10 बार सांसद चुने गए । इसके बावजूद उनके नाम से कही कोई व्यक्तिगत सम्पत्ति नहीं है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अटल बिहारी बाजपेई की स्मृतियों को भी साझा करते हुए बताया कि 1993 व 1996 में मैं विधानसभा का प्रत्याशी था । अटल बिहारी बाजपेई का दोनों ही बार चुनाव प्रचार हेतु आगमन हुआ । मुझे उनका सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ था । उन्होंने बताया कि 1993 में जब भारतीय जनता पार्टी की पहली बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो पहली बार उन्होंने पिछड़ा वर्ग से आने वाले कल्याण सिंह को मुख्यमंत्री बनाया । सम्मेलन को क्षेत्रीय विधायक रामबिलास चौहान व पूर्व विधायक उमेश चंद पांडेय , पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय ने संबोधित किया । अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य व संचालन जिला संयोजक अमित गुप्ता ने किया । इस अवसर पर राधेश्याम सिंह, सूर्यभान राजभर, प्रशांत गुप्ता, अभिषेक सिंह, हरिओम शर्मा, नीतीश तिवारी, सचिंद्र सिंह, कन्हैया लाल मौर्य, शिवानंद मल्ल, महाप्रसाद गुप्ता, राहुल दीक्षित, उपस्थित रहे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *