ब्यूरो डीडी इंडिया न्यूज मऊ
मां बाप का साया उठने के बाद अपने दो बहनों की शादी एवं लोगों से भिक्षाटन कर जीवन व्यतीत करने वाले दोनों पैरों से विकलांग युवक को ढिलई फिरोजपुर निवासी कमालुद्दीन उस्मानी ने ट्राई साइकिल देकर आगे भी मदद का भरोसा दिया है । नगर पंचायत के खीरीकोठा निवासी विनोद राजभर पुत्र स्व. हरिनाथ राजभर जो दोनों पैरों से विकलांग है । इसके माता पिता दोनों पांच साल पूर्व आर्थिक तंगी को झेलते हुए भगवान को प्यारे हो गए । इसके उपरांत विनोद के कंधों पर दो बहनों की शादी एवं एक छोटे भाई के परवरिश का बोझ आ गया । भूमि हीन निर्धन उसके बाद दोनों पैरों से विकलांग बावजूद विनोद ने दोनों बहनों की शादी कर दिया । इसके बाद भाई के परवरिश एवं अपने जीविकोपार्जन के लिए भिक्षाटन करता था । इसी बीच समाजसेवी भावना रखने वाले पवन कुमार पाण्डेय विनोद के दयनीय स्थिति से रूबरू हुए तथा इसकी व्यथा को समाजसेवी कमालुद्दीन उस्मानी को बताया । इसके उपरांत उन्होंने ट्राई साइकिल देने का निर्णय के साथ ही आवश्यकता अनुसार हर संभव मदद करनें का निर्णय लिया । इसके बाद समाजसेवी पवन कुमार पाण्डेय के माध्यम से दोनों पैरों से विकलांग विनोद राजभर को ट्राई साइकिल भेंट किया है । ट्राई साइकिल पाते ही विकलांग विनोद एवं इसके छोटे भाई सामू के चेहरे पर खुशी झलकने लगा । तथा समाजसेवी कमालुद्दीन उस्मानी एवं पवन कुमार पाण्डेय को स्नेहिल साधुवाद ज्ञापित किया । बता दें कि सरकार निराश्रितों एवं गरीब , विकलांगो आदि को प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करनें का फरमान जारी किया है । बावजूद नगर पंचायत के खीरीकोठा निवासी विनोद को न तो प्रधानमंत्री आवास दिया गया न हीं कोई अन्य सुविधाएं । यह संबंधित विभाग पर सवालिया निशान लगा रहा है ।