दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन । स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस पर नवागत एसडीएम अवधेश कुमार चौहान और एसपी अविनाश पाण्डेय ने कोतवाली मधुबन में पहुंचकर जनसुनवाई की । इस दौरान उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। थाना दिवस में एसपी अविनाश पाण्डेय द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए तथा मौके पर जाकर जांचोपरांत शिकायत का समाधान किया जाए। थाना समाधान दिवस पर कुल 60 फरियादियों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। वही मौके पर शिकायतों का निस्तारण शून्य रहा। थाना समाधान दिवस पर इस प्रचंड धूप में भी सुबह से ही फरियादियों की लंबी भीड़ देखने को मिली। वहीं ज्यादातर मामलें राजस्व,भूमि विवाद,चकबंदी, बटवारा आदि विभागों से संबंधित देखने व सुनने को मिले। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह,थाना प्रभारी अब्दुल वहीद सहित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल व पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहे।
2023-06-10