उदय राज
डी डी इंडिया न्यूज
लखनऊ,
: सहारा वेलफेयर फाउंडेशन के बख्शी का तालाब केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस केंद्र में आसपास के गांवों से आने वाली किशोरियों और महिलाओं को बड़े पैमाने पर कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है। पिछले छह वर्षों से यह केंद्र काम कर रहा है, जहां महिला सशक्तिकरण के लिए सिलाई-कढ़ाई, पेपर क्राफ्ट, मेंहदी-कला, कम्प्यूटर दक्षता, अगरबत्ती निर्माण और अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाता है,
जिसके अंतर्गत उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी और प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं।
समारोह में एस.आर.एम. इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के श्री नीरज अग्रवाल मुख्य अतिथि, डिप्टी जनरल मैनेजर सहारा इंडिया परिवार श्री आलोक भटनागर तथा प्रधानाचार्य रुदही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्री बीएन चक्रवर्ती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर किशोरियों और महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए सहारा वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिकेय अग्रवाल ने प्रदर्शनी के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और गुणवत्ता व कुशलता की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत महिलाएं स्वयं के उद्यम से स्थानीय बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करके आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छवि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए फाउंडेशन के श्री गौरव शुक्ल ने सहारा वेलफेयर फाउंडेशन की विभागाध्यक्ष एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम रॉय चौधरी जी द्वारा प्रेषित आशीर्वचन संदेश को पढ़कर सुनाया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया था। इसके साथ ही संस्थान द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों का भी वर्णन किया गया।
समारोह में परियोजना इकाई के प्रमुख श्री स्वप्न घोष ने कहा कि केंद्र में किए जा रहे कार्य प्रेरणादायी हैं।
इस अवसर पर डॉ. साकेत शुक्ला, सर्वश्री रामप्रीत कुशवाहा, वेद प्रकाश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रमाकांत वर्मा व अशोक कुमार गुप्ता आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग दिया। अन्त में फाउण्डेशन के बृजेश तिवारी ने आभार प्रकट किया।