व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित पुलिस गश्त की मांग
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ, 4 नवम्बर: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज डीसीपी नॉर्थ रामनयन सिंह और एसीपी गाज़ीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह से मुलाकात की। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की, खासकर ठंड और कोहरे के दौरान।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त की कमी को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त, थाना इंदिरा नगर में शुभ ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना पर भी ध्यान दिलाया गया। एसोसिएशन ने 72 घंटे बीत जाने के बावजूद ना तो अपराधियों के पकड़े जाने और ना ही चोरी के माल की बरामदगी पर सवाल उठाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि संगठन ने पुलिस गश्त के समुचित इंतजाम और हर माह एसीपी स्तर के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित करने की मांग की है। सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट स्थापित करने और गश्त बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने का भी आग्रह किया गया है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार रावत, महानगर अध्यक्ष मोहित सोनी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष सीलू जायसवाल, इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।