धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। दिन सोमवार को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन उपायुक्त स्वत: रोजगार सरिता गुप्ता, बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने किया। उपायुक्त व बीडीओ ने कैंटीन के संचालन पर स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। कैंटीन से सीएचसी परिसर में आए आम नागरिकों व कर्मचारियों के लिए उचित मूल्य पर शुद्ध जलपान की व्यवस्था होगी। श्री राम स्वयं सहायता समूह ढढ़वल पटराव की महिला सदस्यों ने सीएचसी परिसर में दीनदयाल अन्त्योदय योजना ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीडीओ जयेश कुमार सिंह के प्रेरित करने पर सीएचसी परिसर में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। उद्घाटन करने पहुंची उपायुक्त स्वत: रोजगार सरिता गुप्ता ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रेरणा कैंटीन खोली है। कैंटीन का संचालन श्री राम स्वयं सहायता समूह ढ़ढवल पटराव द्वारा किया जाएगा । कैंटीन खुलने से सीएचसी में आने वाले रोगियों और उनके तीमारदारों को शुद्ध व ताजा नाश्ता चाय मिल सकेगा। वहीं दूसरी ओर समूह की महिलाएं आर्थिक समृद्ध होंगी।
बीडीओ ने कहा कि जो भी महिला समूह अपनी कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक हों उनके लिए बैंकों से ऋण लेने संबंधी जो भी समस्या आएगी उसका समाधान किया जाएगा। जिससे महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा प्रेरणा कैंटीन हर ब्लॉक, अस्पताल में भी खोलने के लिए पहल की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी अरुण कुमार खरवार, जिला मिशन मैनेजर हिमांशु सिंह,ब्लॉक मिशन मैनेजर रिंकू कुमार आदि मौजूद रहे।
2023-03-27