धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा दरगाह स्थित गौशाला का सीडीओ प्रशांत नागर ने बुधवार को औचक निरिक्षण किया। इस दौरान गौशाला पर ठंड से बचाव के लिए पशुओं के लिए की गई व्यवस्था के रूप मे पशु आहार, भूसा आदि उपलब्ध पाए जाने पर संतोष जताया तो वहीं दूसरी तरफ गौशाला पर हरे चारे की व्यवस्था न होने एंव रजिस्टर मेंटेन न पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई और ज़िम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। सीडीओ ने साफ लफ्जों में कहा कि यह ध्यान रहे कि ठंड की वजह से किसी भी पशु की मौत न हो। गौशाला पर ठंड से बचाव के बेहतर से बेहतर प्रबंध किए जाएं।
गौशाला के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने यहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में रखे गए पशुओं के लिए आहार की पूरी व्यवस्था हो।वहीं ठंड एंव भूख से किसी भी पशु की मृत्यु न हो। लापरवाही की दिशा में संबंधित ग्राम प्रधान एंव ग्राम पंचायत अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनकी जवाबदेही तय की जाएगी।
ग्रामीण हाट के लिए ज़मीन चिन्हित
निरिक्षण के दौरान सीडीओ ने इस गांव में बनने वाले ग्रामीण हाट के लिए खुद अपनी मौजूदगी में ज़मीन का सीमांकन कराया और मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी दोहरीघाट संदीप कुमार सिंह को अविलंब ग्रामीण हाट का काम शुरू कराए जाने को निर्देशित किया।
इस दौरान सीडीओ प्रशांत नागर ने कहा कि इस गांव में ग्रामीण हाट के बन जाने से छोटे दुकानदारों को अपने समानों की बिक्री के लिए एक अच्छा मंच मिल जायेगा। जिस जगह ग्रामीण हाट के लिए भूमी चिन्हित की गयी है। वह मधुबन-दोहरीघाट मुख्य मार्ग से सटा है। ऐसे में ट्रांसपोर्टेशन की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया है कि वर्तमान में यहां जिस स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगता है वह निजी भूमी पर है। ऐसे में ग्रामीण हाट के बन जाने से इन दुकानदारों को अपने सामानों की खरीद बिक्री के लिए एक स्थाई मंच मिल जायेगा।
सीडीओ द्वारा निरिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी दोहरीघाट संदीप कुमार सिंह, ग्राम प्रधान दरगाह लक्ष्मण वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार, लेखपाल अंशुल राय, एपीओ, कानूनगो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।