सुभागी देवी कॉलेज में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में आयोजित आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल छात्रों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 27 जनवरी को मन की बात में उल्लेख करते हुए उत्साहवर्धन किया जाना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं व छात्रों को जीवन में आगें बढ़ने के बिन्दुओ को दर्शाते हुए ” एग्जाम वारियर्स ” नामक पुस्तक लिखी गई है । जिसमें छात्रों के हौसले व प्रतिभा का उल्लेख किया गया है । कैसे छात्र परीक्षाओं में अपने धैर्य व दूरदर्शिता का परिचय देते हुए सफलता हासिल कर सकते है । छात्रों के इसी प्रतिभा को उकेरने के लिए आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के मन की बात के पूर्व भाजपा ने विभिन्न स्कूलों में आर्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया । नगर पंचायत के दुबारी मोड़ स्थित सुभागी देवी इंटर कॉलेज में चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया के अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिभाग की हुई तीन छात्राओं प्रथम ,द्वितीय व तृतीय को अतिथि ने प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया । सफल छात्राओं का उल्लेख प्रधानमंत्री 27 जनवरी को अपने मन की बात में करेगे । इस अवसर पर राहुल दीक्षित, शिवानंद मल्ल, महाप्रसाद गुप्त,बलवंत चौधरी,प्रशांत गुप्ता,नीरज पाण्डेय, अनिल मिश्रा आदि भाजपा नेता रहें ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *