सुरक्षा को लेकर महिलाओं को किया गया जागरूक

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ। मधुबन नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस टीम ने महिलाओं को ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह भी बताया कि किसी भी विषम परिस्थिति में तुरंत सरकारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सहायता प्राप्त करें।

एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम ने दुबारी मोड़, भैरोपुर मोड़ और बस स्टेशन पर महिलाओं को रोककर साइबर सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम ने कहा कि अज्ञात वाई-फाई से न जुड़ें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। अपने मोबाइल फोन में एंटी-वायरस और ब्राउज़र को समय–समय पर अपडेट करते रहें तथा एक मजबूत पासवर्ड अवश्य सेट करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का मामला होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने की अपील की गई।

इसके साथ ही पुलिस टीम ने कंपोजिट विद्यालय, दुबारी मोड़ में छात्र–छात्राओं को भी साइबर अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा और सतर्कता के प्रति जागरूक किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *