दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊलखनऊ, 25 अगस्त 2024 — प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत अभियान को बल देने के उद्देश्य से लोहिया नगर वार्ड में एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का संचालन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा, जिसमें पार्षद राकेश कुमार मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
शिविर का आयोजन 25 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक लोहिया नगर वार्ड पार्षद कार्यालय पर किया जाएगा। पार्षद राकेश मिश्रा ने लोहिया नगर वासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और स्वस्थ भारत अभियान का हिस्सा बनें।
मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश मिश्रा ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारा देश तभी स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा जब हम सभी इस दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। योगी जी के नेतृत्व में हम वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दे सकते हैं।”उन्होंने डबल इंजन की सरकार की सराहना करते हुए कहा, “हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा समय-समय पर जनकल्याण के कार्यों के बारे में अवगत कराया जाता है, जिससे हम आमजन की मदद कर सकें।” राकेश मिश्रा के इस पहल से लोहिया नगर के निवासियों में अति उत्साह है, और इस पहल के लिए मिश्रा को नगर वासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।