हथकरघा बुनकरों को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

धनञ्जय पाण्डेय

दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ: सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित कर हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना वर्ष 2022-23 संचालित है। बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु परिक्षेत्रीय जनपद मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर के हथकरघा बुनकरों को प्रथम पुरस्कार रू 20000.00, द्वितीय पुरस्कार रू 15000.00 एवं तृतीय पुरस्कार रू 10000.00 नगद एवं शील्ड, प्रमाण पत्र, तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । परिक्षेत्र स्तर पर चयन किये गये हथकरघा बुनकरो को राज्य स्तर पर चयन होने पर प्रथम पुरस्कार रू 100000.00, द्वितीय पुरस्कार रू 50000.00 एवं तृतीय पुरस्कार रू 25000.00 नगद एवं शील्ड, प्रमाण पत्र, तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जायगा ।

हथकरघा पर बुनाई का कार्य कर रहे व्यक्तिगत बुनकर / हथकरघा सहकारी समिति के सदस्य/स्वयं सहायता समूह के सदस्य बुनकर द्वारा उनके उत्कृष्ट एवं कलात्मक नमूने जैसे हथकरघा पर उत्पादित वस्त्र पूर्ण साइज में पूर्ण विवरण सहित सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कार्यालय निजामुद्दीनपुरा, निकट माघव होटल जनपद मऊ में अपना सैम्पल दिनांक 19 सितम्बर 2022 तक जमा कर सकते है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *