दैनिक इंडिया न्यूज़ ,जनपद हरदोई में आज, दिनांक 28.06.2023 को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक के बारे में खबर आई है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य, आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। पुलिस प्रशासन इसमें सहयोग करने की अपील करता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने हरदोई जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से आए धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की आयोजन की है। इस बैठक में सभी धर्मगुरुओं के साथ वार्ता की गई और उनसे आगामी त्यौहारों पर शान्ति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई है। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक, धार्मिक या भड़काऊ बयान, वीडियो और पोस्ट जारी करने वालों पर नजर रखी जाएगी, और उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही, जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई है। इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।