होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक,असामाजिक तत्वों पर रहे सबकी नजर

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय थाना परिसर में रंगों का त्योहार होली को लेकर मंगलवार की शाम मधुबन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता और थाना प्रभारी अब्दुल वहीद के संचालन में आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्यौहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की । साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा बड़ कारण बनता है। इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। अपील की गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाए और ना ही जबरन किसी पर रंग डालें। इस मौके पर एसआई लालमणि सरोज,उमेश चंद यादव, बृजेश कुमार सिंह, राजबहादुर यादव,सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व पुलिस टीम मौजूद रही।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *