ब्यूरो डीडी इंडिया न्यूज
मऊ । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी सक्रियता बढ़ा दिया है । ताकि कोरोना के तीसरी लहर का हराया जा सके । स्वास्थ्य कर्मी सत प्रतिशत टीकाकरण के लिए टीमें गठित कर डोर टू डोर के साथ ही भिन्न भिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर टीकाकरण करनें में जुटी है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम अधीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में 18 प्लस व्यक्तियों का 94.74 प्रतिशत एवं 15 से 17 वर्ष उम्र के किशोरों का लक्ष्य के सापेक्ष 84.34 प्रतिशत टीकाकरण करते हुए 100 प्रतिशत टीकाकरण के करीब पहुंच गई है । गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा.राजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने लक्ष्य के क्रम टीकाकरण के लिए रणनीति तैयार किया । इस दौरान डा.राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि 18 प्लस व्यक्तियों का लक्ष्य एक लाख 64 हजार 237 के सापेक्ष एक लाख 55 हजार 600 टीकाकरण किया गया है । साथ ही 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोर एवं किशोरियों को लक्ष्य 15 हजार 4 सौ 72 के सापेक्ष 13 हजार 50 टीकाकरण संतृप्त हो चुका है । जो शत प्रतिशत टीकाकरण के करीब है । आगे उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए डोर टू डोर के साथ ही भिन्न भिन्न स्थानों पर 29 टीमें कैम्प कर रही है जो शीघ्र ही लक्ष्य को पुर्ण कर लेगी । इस अवसर पर बी एम सी मनोज कुमार, ब्लाक प्रतिरक्षण अधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा, बीपीएम शहनवाज अहमद, एचईओ दिनेश यादव, बीसीपीएम सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, एनए एस.के.सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।