दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 356 – मऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण से संबंधित कार्यक्रम निम्नवत निर्धारित किया गया है—
एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन – 02 सितंबर 2025
दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि – 02 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक
दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण – 25 सितंबर 2025
निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन – 30 सितंबर 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में अपने नाम, पते और विवरण का सत्यापन अवश्य करें तथा जिन eligible नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे निर्धारित तिथियों में अपना नामांकन कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बनें।