एक जनपद एक योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज

मऊ । जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्घु एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा की सड़क मरम्मत के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उक्त सड़क की मरम्मत नियमानुसार करायी जा चुकी है तथा पार्क में बाउण्ड्री वाल का निर्माण करा दिया गया है एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 46 आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित कर दी गयी है जिनमें 122.63 लाख मार्जिन मनी सम्मिलित है। जिसमें 10 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 06 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही बैंक द्वारा कर दी गयी है। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत 400 लाभार्थियों का प्रशिक्षण उद्यमिता विकास संस्थान सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा सम्पन्न करा लिया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 113 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको में भेज दिया गया है, तथा 21 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति/वितरण की कार्यवाही विभिन्न बैंको द्वारा की गयी है। जिसमें 64.25 लाख की मार्जिन मनी सम्मिलित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 80 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको में प्रेषित है तथा 12 अवेदन पत्रों पर स्वीकृति की कार्यवाही बैंको द्वारा की गयी है। जिसमें 38.25 लाख की मार्जिन मनी सम्मिलित है। उक्त अवसर पर औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा मंे विद्युत तार के सैंग के ढिला होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को ठीक कराने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका को औद्योगिक आस्थान मंे साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिये। बैठक मंे जिलाधिकारी द्वारा समस्त उद्यमियांे को अपनी दुकान को दुकान की सीमा के अन्दर रहकर दुकान लगाये, रोड के किनारें पर दुकान की सामग्री कुलर, फ्रीज, बर्तन सहित अन्य प्रकार की वस्तुए न रखने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर उपायुक्त उद्योग संयोजक सचिव जिला उद्योग बन्धु सगीर अहमद, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित उद्यमि उपस्थित रहे।

Share it via Social Media