ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

वाचस्पति त्रिपाठी , दैनिक इण्डिया न्यूज,मऊ । पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम/लाउडस्पीकर के अधिष्ठापन के संबंध में आज मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, मौसम पूर्वानुमान की सूचना ग्रामीण स्वच्छता एवं स्वच्छता निगरानी को आधुनिक तकनीक द्वारा उन्नत किया जाना पंचायती राज विभाग की प्राथमिकता में सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतो को स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पंचायती राज विभाग द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र की भांति जनपद की समस्त ग्राम पंचायतो में सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाने हैं। ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के निर्मित सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा योजनाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों का आच्छादन समस्त ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा लाउडस्पीकर लगाए जाना है।इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतो में सीसीटीवी कैमरा ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख मार्गो, ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार, मुख्य चौराहे/तिराहे आदि पर लगाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह योजना ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा मिशन शक्ति को ग्रामीण एवं दूर दराज के क्षेत्र में लागू करने में सीसीटीवी कैमरा क्रांतिकारी कदम साबित होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम उपयुक्तता के आधार पर ग्राम सचिवालय में स्थापित कराया जाएगा जिसकी कनेक्टिविटी संबंधित थाने, विकासखंड मुख्यालय, प्राथमिक या सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद मुख्यालय अथवा पुलिस मुख्यालय पर स्थापित की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, अपर जिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महेंद्र कुमार रजक के अलावा सीसीटीवी कैमरा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *