ग्रामीण क्षेत्रों में सर्जरी का हब बन चुका है जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट : डॉ संजय सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ इब्राहिमपट्टी बलिया। जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट में प्रधान सुरेंद्र कुमार चंदापार पधारे एवं अपनी धर्मपत्नी के पित्त के थैली के ऑपरेशन करवाए। सफलता के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल में मिष्ठान वितरित किया। इसी क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ संजय सिंह को धन्यवाद करते हुए कहा कि, हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आशीर्वाद साबित हो रहा है जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट। इसी क्रम में उन्होंने मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ आनंद मोहन सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा की सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है, की उनके क्षेत्र में जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट जैसा अस्पताल इतने दिनों के पश्चात सुचारू रूप से कार्यरत है। इसी क्रम में मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ आनंद मोहन सिंह ने डॉक्टर संजय सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा की हम और हमारी पूरी टीम इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए पूर्णतया समर्पित हैं , फिर उन्होंने सर्जरी करने वाले सर्जन एवं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी मदद के बिना यह कार्य संपूर्ण नहीं होता।
इसी मौके पर वहां पर उपस्थित सीनियर कंसलटेंट डॉ क्षितिज चौरसिया, डॉ प्रियेश के गुप्ता, डॉ नेहा मौर्या, डॉ अंजली सिंह, डॉ विवेक , आयुष्मान मित्र सौरभ, हेमंत सौरभ विमल आदि लोग मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *