दैनिक इंडिया न्यूज़ हरदोई। जनपद के थाना टंडियावा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा में बीते 2 अगस्त को अपने जवान पोते की हत्या करने वाले को सजा दिलाने के लिए मृतक की दादी दर-दर भटक रही है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। मृतक की दादी का रो रो कर बुरा हाल है और वह अपनी फरियाद अधिकारियों को सुनाती घूम रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आई मृतक की दादी प्रेमा देवी ने बताया उसका लड़का संजय बिजली विभाग में काम करता था लेकिन उसके मरने के बाद मृतक आश्रित में उसके पोते आशीष को नौकरी मिलने वाली थी जो उसके नाना बालक राम को मंजूर नहीं था। वह अपनी लड़की को नौकरी दिलाना चाहता था और इसीलिए उसने आशीष को पहले मारा पीटा और बाद में उसकी हत्या करके उसे रस्सी से बांधकर लटका दिया। पीड़िता ने बताया कि हत्यारा बालक राम सेवानिवृत्त पंचायत सचिव है, जिस पर करोड़ों रुपए के गबन का भी आरोप है। उसने थाने से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक धन के बल पर न तो रिपोर्ट होने दी और न ही कोई कार्यवाही करने दी।अब रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने आए मृतक की दादी रो-रोकर सभी को अपनी आपबीती सुना रही है। मृतक की दादी प्रेमा देवी ने बताया कि वह थाने और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थक चुकी है ,लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है।उसने यह भी बताया उसकी बहू और उसकी पोती भी खतरे से बाहर नहीं है,जिसको बालकराम अपने घर में बंधक बनाकर रख रहा है और बाहर से ताला लगाकर उसको घर के अंदर ही रखे हुए हैं। न ही किसी से फोन पर बात करने दी जाती है और न ही उसको कहीं बाहर जाने जाने दिया जाता है।प्रेमा देवी का कहना है कि यदि उसकी बहू और पोती को सुरक्षित उसके घर तक नही पहुंचाया गया, तो वह दिन दूर नहीं जब उसकी बहू और पोती के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।अब देखना यह होगा कि हत्यारे कब तक पुलिस की कार्यवाही से बचते रहते हैं।
2023-08-05