पीड़ित ने थाना अध्यक्ष और विवेचना अधिकारी पर रिश्वत लेने का लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित बृज किशोर पुत्र जगन नारायन ने लिखित घटना की संपूर्ण जानकारी देते हुए स्थानीय सीओ के यहां पेश होकर बयान दिए पर कार्रवाई होते हुए नहीं दिखाई दी
पीड़ित पर संबंधित थाना हरियावां की पुलिस द्वारा क्रॉस केस भी बना दिया।
दैनिक इंडिया न्यूज हरदोई। पीड़ित मेडिकल कॉलेज अस्पताल लखनऊ में भर्ती था फिर भी झूठ कैस पुलिस ने लगा दिया। तब से प्रार्थी बहुत ही भयभीत होकर पुलिस महानिदेशक के सामने पेश हुआ महानिदेशक ने आश्वासन दिया की न्यायोचित करवाई अवश्य होगी लेकिन हरदोई पुलिस ने पुलिस महानिदेशक के किसी भी आदेश का कोई पालन नहीं किया।अपराध संख्या 85/ 2023 धारा 324/323/504/506/308 पंजीकृत कर 6 अभियुक्तियों के विरुद्ध दर्ज किया गया जिसमें इंस्पेक्टर रामा आशीष द्वारा विवेचना करते समय विपक्षी गाणो के तीन आयुक्त गढ़ को विवेचना करते हुए निकाल दिया।पीड़ित को जब इस बात की जानकारी मालूम हुई तब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर व सीओ हरियावा के समक्ष पेश होकर संपूर्ण जानकारी बताई संबंधित अधिकारी द्वारा अनुशासन दिया गया कि निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी पर अभी तक संबंधित अधिकारियों व विपक्षी गानों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
पीड़ित परेशान होकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच करा के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है