सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं ने दिया जीत का भरोसा, बढ़ती महंगाई से महिलाओं में आक्रोश, होगा बड़ा आंदोलन-हनीफ खान

ब्यूरो डीडी इंडिया

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2021, राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर कैम्पवेल रोड स्थित एसएस मैरिज लॉन में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित संस्था के महासचिव/प्रत्याशी मो0 हनीफ खान का मंच पर उपस्थित विशिष्ट महिला अतिथियों/समाजसेवियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया, विशिष्ट अतिथियों को भी माला व शाल पहनाकर स्वागत किया गया, सम्मेलन में हजारों की संख्या में उपस्थित पश्चिम क्षेत्र के सभी वर्गों की महिलाओं को सम्मान स्वरूप शाल भेंट कर श्री खान ने उनका भी आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रवक्ता कारी जफीर आलम ने किया, सम्मेलन में कारी मुजीभ फतेहपुरी, चांद फ़राज़ कादरी, सलमान फतेहपुरी व फैसल जौनपुरी ने अपने कलाम पेश किए व मिमक्री आर्टिस्ट राजेश कुमार ने भी अपनी कला से लोगों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए श्री हनीफ खान ने कहा की घटती आमदनी के के बीच बढ़ती हुई महंगाई ने महिलाओं का बजट बिगाड़ दिया है, एक घटना एक परिवार को प्रभावित करती है, उस पर न्याय के लिए संघर्ष करना अच्छी बात है, किंतु महंगाई एक ऐसा मुद्दा है जिसे देश/प्रदेश के करोड़ों परिवार प्रभावित हैं इस पर संघर्ष कब होगा, रसोई गैस, तेल, व सब्जियों के आसमान छूते दामों के चलते दो पैसे की बचत तो दूर घर चलाना भी दूभर हो गया है, क्षेत्र का 50 फ़ीसदी वोट होने के बावजूद कोई भी प्रतिनिधि महिलाओं की सुध लेने को तैयार नहीं है, उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर दल नहीं प्रतिनिधि काम करता है यदि आज देश की आधी आबादी असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को अभिशप्त है तो इसके लिए कानून व्यवस्था के साथ-साथ उतनी ही जिम्मेदारी प्रतिनिधियों की भी है, श्री खान ने कहा कि यदि महिलाओं ने आगामी चुनाव में मौका दिया तो महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आने वाली सभी रुकावटों के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया जाएगा, सम्मेलन में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति चुनाव में मेरी जीत का प्रमाण है, उन्होंने सभी महिलाओं का आभार भी व्यक्त किया। सम्मेलन को रश्मि गुप्ता, सूफिया खान, निधि श्रीवास्तव, तबस्सुम, सुजाता सिंह, अनीसा (रानी), हसीना खातून, रामपति रावत, रशीदा बानो, व मशहूर कव्वाल हिना परवीन आदि ने संबोधित किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *