दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ: श्री राम मंदिर में श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने ढाई सौ बच्चों के साथ अपने हर्ष को अभिव्यक्त करते हुए एक प्रकाशोत्सव समारोह का आयोजन किया।
इस अद्भुत कार्य का पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, एमएलसी में मुकेश शर्मा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह व चेयरमैन डिफेंस एकेडमी गुलाब सिंह स्वागत किया है। स्वागती मेहमानों के साथ इस समारोह में शामिल होने वाले २५० बच्चों ने जोड़ी बनाकर खुशियाँ मनाईं और आनंदित रात्रि में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष ने बच्चों के साथ आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे लगाकर वातावरण को आनंदित किया।
इस अद्भुत मौके पर जितेंद्र प्रताप सिंह ने श्री राम मंदिर में श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने पर अपनी हर्षभरी भावनाओं को साझा किया और इस खास दिन की खुशी में बच्चों के साथ मिलकर जश्न मनाया। यह समारोह राष्ट्रीय सनातन महासंघ के सामाजिक सेवाओं की उच्च मानकों को दिखाते हुए एक योजना और उत्सव भरा समारोह था, जिससे श्री राम के भक्तों में आनंद और उत्साह बढ़ा। कार्यक्रम सम्पन्न के पश्चात रिज़्ड स्वीट की तरह तरह मिठाइयां, समोसे, गाजर के हलवा बच्चों को आये मेहमानों खिलाने के बाद अध्यक्ष ने सबको शुभकामना व धन्यवाद ज्ञापन करने के बाद विदा किया।