ओपी राजभर, सुनील शर्मा और अनिल कुमार
ने ली मंत्री पद की शपथ, दारा सिंह चौहान को मिली कैबिनेट में जगह
दैनिक इंडिया न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 के पहले मंत्रिमंडल के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मंगलवार को शाम को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जिनमें ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार, और सुनील शर्मा शामिल थे।मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी नये मंत्रियों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर कहा कि उ. प्र. सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!
हमारे पिताजी ने जो संघर्ष किया आपके सामने वो आज दिखाई देगा। हम छोटे और गरीब परिवार से निकल कर के आज यहां तक पहुंचे हैं। हम देश की जनता और वंचित वर्ग राजभर की लड़ाई सड़क से सदन तक करते रहे हैं।
यह बातें ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कही भी।
मंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात, ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। हम 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कठिन परिश्रम करेंगे और प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने इसे भी उजागर किया कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और यह एक सशक्त प्रदेश के रूप में उभर रहा है।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद SBSP प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, “गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं। सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे.”
गौरतलब हो कि, ओम प्रकाश राजभर पहले भी योगी सरकार के मंत्री थे, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वे सपा गठबंधन में शामिल हो गए थे।
कुछ दिनों बाद, भारतीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर सकता है। चुनाव आयोग की टीम कई राज्यों में तैयारियों की समीक्षा कर रही है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 10 दिवसीय यात्रा पर हैं। अधिकारियों के मुताबिक, उनका दौरा तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू और कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, और राजस्थान में होगा।
शपथ ग्रहण करने के बाद, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी मंत्रियों को फूल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों ने ताली बजाकर सभी मंत्रियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र,डीजीपी प्रशांत कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधुरी, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा, नन्द गोपाल नंदी, चेयरमैन विधानसभा कुँवर मानवेन्द्र सिंह,परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह, पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद रहे।