
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।रामकृष्ण मिशन के श्रद्धेय स्वामी स्मरणानन्द जी महराज के महासमाधि मे जाने पर स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी ने रामकृष्ण मठ लखनऊ मे रविवार 7 अप्रैल 2024 को स्मरण व श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतू हवन, पूजन – अर्चन, भोग प्रसाद का विधिवत आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों को सहभागिता के लिए सूचना अनुरोध प्रदान किए गए। इस क्रम मे स्वामी कौशिक जी महाराज चिन्मय मिशन,लखनऊ, जितेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ, सुन्दर लाल उकिल अध्यक्ष संस्कृतभारती अवधप्रान्त को निमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक व आमजन सहभागिता कर हवन आहुति के साथ श्रद्धाभाव व पुष्पार्चन कर श्रद्धांजली अर्पित कर भोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।