दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।राजभवन परिसर मे महामहिम आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी पंकज जानी से पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रमोद पंडित क्षेत्रीय संगठन मंत्री,पूर्वी क्षेत्र,संस्कृतभारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने शिष्टाचार भेंट की। पंकज जानी ने बताया कि प्रदेश मे राज्यपाल महोदया द्वारा निर्धारित मापदंडों,नव स्थापित मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करा सम्पूर्ण राष्ट्र के 26 मे से 6 उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को ए++ मानक प्राप्त करने मे महत्वपूर्ण निर्णयाक भूमिका ने राज्य को गौरवान्वित किया तथा आर्थिक सुदृढ़ीकरण करते हुए 100 करोड़ से अधिक सहायता प्रदान करवाने मे महत्ति भूमिका से भी अवगत कराया। प्रमोद पंडित क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने विमर्श मे संस्कृत भाषा के उन्नयन व जन लोकप्रिय बनाने के लिए राजभवन से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय गतिविधियों से आलोकिति किआ।जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास ने राजभवन द्वारा विभिन्न अवसरों पर गांधी सभागार, राजभवन मे संस्कृत भाषा को उचित सम्मान प्रदान किए जाने हेतू महामहिम आनंदीबेन पटेल राज्यपाल महोदया की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित कर समाज को यथोचित संदेश देने के लिए आभार व्यक्त कर भविष्य मे भी सहयोग के लिए अपेक्षा व्यक्त की। आज के प्रारंभिक विमर्श के लिए उभय पक्ष ने आभार व्यक्त कर शीघ्र विस्तृत परिचर्चा के लिए पुनः ओपचारिक रूप से बैठने के लिए सहमति बनी। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त ने आज के विचार-विमर्श के लिए संगठन की तरफ से पंकज जानी व प्रमोद पंडित के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया।
2024-04-19