दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी मधुबन के कुशल पर्यवेक्षण में, एसओजी/स्वाट और थाना मधुबन पुलिस टीम ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के कब्जे से एक पिस्टल, लूट का मोबाइल फोन, दस्तावेज से भरा बैग, 40 हजार रुपये नकद और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी का विवरण
रविवार रात को क्षेत्र की देखभाल और चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना मधुबन क्षेत्र के भैरोपुर मंदिर के पास रात लगभग 2 बजे दो शातिर अपराधियों ऋषभ पुत्र ऋषिकेश निवासी फतेहपुर तालचवर थाना मधुबन जनपद मऊ और विपुल चौरसिया पुत्र परमहंस निवासी रामपुर बेलौली थाना रामपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 4 जुलाई को थाना मधुबन के नंदौर से देशी शराब के सेल्समैन से लूटे गए दस्तावेज से भरा बैग, 20 हजार रुपये नकद और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा।
फरार अपराधी की गिरफ्तारी
भागने में सफल रहे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए सर्च अभियान में, रविवार सुबह भैरोपुर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर पुत्र रोहित बांसफोर निवासी मानिकपुर असना थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस और लूट का मोबाइल फोन तथा 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जवाबी फायरिंग के दौरान बृजेश कुमार के बाएं पैर में गोली लगी, जिसका इलाज पुलिस द्वारा कराया जा रहा है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस अभियान में उ.नि. मनोज कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम), ह.का. लायक हुसैन, का. कमलेश कुमार ठाकुर, का. रोहित सिंह, का. अनिरुद्ध सिंह (एसओजी/स्वाट टीम) शामिल रहे। साथ ही थाना मधुबन से रविंद्र नाथ राय (प्रभारी निरीक्षक), उ.नि. दुर्गेश कुमार, अरविंद यादव, दिवाकर राणा, संदीप संगम, प्रीतम यादव, अमित, का. संदीप यादव, नीरज, अंकित यादव, राम नारायण और नवीन रंजन ने भी भाग लिया।
अपराधी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर का आपराधिक इतिहास
अपराधी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बांसफोर के खिलाफ कोतवाली घोसी, थाना दोहरीघाट, थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद, थाना सरायलखंसी में विभिन्न मामलों में कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।