दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ, 14 अगस्त 2024 । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, लखनऊ एवं श्री शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान से भारत विस्थापित हुए परिवारों की पीड़ा और संघर्ष को स्मरण किया गया।
मुख्य वक्ताओं में सेवानिवृत्त प्रबंधक, नेशनल इंश्योरेंस के श्री प्रकाश गोधवानी जी, संस्कृत विभागाध्यक्षा, नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्रो. रीता तिवारी जी, और ज्योतिविज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अनिल कुमार पोरवाल जी उपस्थित थे। उन्होंने विभाजन के समय की कठिनाइयों और विस्थापित परिवारों के संघर्ष की कहानी साझा की।
कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार मिश्र जी, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश मिश्र जी, सर्वेक्षक श्री महेंद्र पाठक जी, विद्यालय के व्याकरण विभागाध्यक्ष श्री रोहित द्विवेदी जी, साहित्य विभागाध्यक्षा दीपा गुप्ता जी, और वेद विभागाध्यक्ष सत्यम द्विवेदी जी सहित विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित थे।
इस आयोजन ने विभाजन के समय की विभीषिका को याद करते हुए सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की पुनः याद दिलाई। उपस्थित छात्रों ने भी इस कार्यक्रम से प्रेरणा ली और अपने राष्ट्र के इतिहास को गहराई से समझने का प्रयास किया।