दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 19 अक्टूबर 2024: एस.एम.एस. लखनऊ ने 19 अक्टूबर को नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु अपनी वार्षिक फ्रेशर पार्टी “आगमन-2024” का आयोजन किया। इस अवसर पर नये सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ-साथ समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक स्टाफ और संस्थान के निदेशक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:30 बजे संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सचिव, शरद सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में छात्रों ने सोलो और ग्रुप डांस, सिंगिंग, रैम्पवॉक और मिमिक्री जैसे रंगारंग प्रस्तुतियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शरद सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नवागंतुक छात्रों का परिचय और उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है, ताकि वे आपसी सामंजस्य के साथ शिक्षा और कैरियर में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक इंचार्ज प्रो. (डॉ.) आशीष भटनागर, महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. (डॉ.) भरतराज सिंह, निदेशक (प्रशासन) डॉ. जगदीश सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार एस.एन. शुक्ला, अधिष्ठाता-छात्र कल्याण डॉ. पी.के. सिंह, अधिष्ठाता इंजीनियरिंग डॉ. हेमंत सिंह समेत सभी शिक्षकगण और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ‘मिस्टर एंड मिस फ्रेशर’ का ताज क्रमशः बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र प्रशांत शुक्ला और रोशनी को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पी.के. सिंह ने आयोजन की सफलता पर सभी टीम सदस्यों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।