दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के सहयोग से महानगर जनकल्याण समिति, राष्ट्रीय सनातन महासंघ, गंगा समग्र, महानगर स्वच्छता प्रोत्साहन समिति सेवा संस्थान और नारी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवाचार दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जोन-03 के गोल मार्केट, महानगर स्थित पार्किंग सेंटर के पास RRR सेंटर की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री और महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के सचिव जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों और पार्षदों की उपस्थिति भी रही।
जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने इस सेंटर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की, “जो आपके पास अधिक हो, यहाँ छोड़ें – जो आपकी आवश्यकता का हो, वह यहाँ से लें।” इस पहल के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया कि उनके लिए अनुपयोगी वस्तुएं दूसरों के लिए उपयोगी हो सकती हैं। क्षेत्रीय सफाई और खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा ने RRR सेंटर की सभी व्यवस्थाओं की देखरेख की और सेंटर पर दो कर्मचारियों को दानकर्ता और प्राप्तकर्ता का विवरण संकलन एवं रखरखाव के लिए नियुक्त किया।
जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेन्द्र कुमार गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा, “हमारे लिए जो कूड़ा या बेकार है, वह दूसरों के लिए उपयोगी हो सकता है।” इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ, गंगा समग्र लखनऊ, नारी विकास समिति और नंदिनी सोसाइटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और आरआरआर सेंटर में आवश्यक वस्तुएं दान कीं।
नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह और अन्य अधिकारियों की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से एक वर्ग की अनुपयोगी वस्तुएं दूसरे वर्ग की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक हो सकती हैं। इसके साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की।
इस कार्यक्रम में एसबीएम टीम के शबारक अली, लखनऊ स्वच्छता अभियान टीम के शिवेन्द्र, रवि, अजीत, विशेष, सलमान, सूरज और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।