राधा रमण मंदिरपरिसर कुंवरपुर मे हुई राम कथा की अमृत वर्षा

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।राजपरिवार कुंवरपुर ने विगतवर्षों की भांति इस वर्ष भी दिव्य भव्य आलौकिक राम कथा का राधारमण मंदिरपरिसर मे आयोजित किआ।व्यास पीठ पर विराजे डा अरूणाचार्य जी महराज ने राम कथा की अत्यंत मनभावन रूप से सरल,सहज नाट्य रूपांतर के साथ 29 नवम्बर से प्रारंभ होकर आज 5 दिसम्बर को विशाल भोग प्रसाद के साथ पूर्ण किआ।इस पवित्र मर्यादापुरुषोत्तम राम के चरित्र का समाज तथा आज के प्रजातांत्रिक मूल्यों के सापेक्ष रेखांकित करते हुए विस्तृत व्याख्या हर भक्त श्रोता के अंतर्मन पटल को स्पर्श कर गया।

हमारे दैनिक जीवन मे सम्बंधों को तथा जीवन पद्धति को संतुलित करते हुए त्याग,समर्पण और सत्य,न्याय के मूल्यों को स्थापित करने मे राम कथा का महत्व व अनुसरण हमारे जीवन की दशा-दिशा बदलने मे बड़ी भूमिका निभाते हैं।

समापन कार्यक्रम मे भजन-कीर्तन, आरती तथा हनुमान प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिआ। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने व्यासपीठ पर विराजे डा अरूणाचार्य को अंगवस्त्र अर्पित कर प्रभु श्रीराम दरबार का पूजन अर्चन आरती षुष्प वर्षा कर चरण वंदन किआ।

स्थानीय विधायक मनीष रावत सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य अतिथियों सहित सैकड़ों नागरिकों ने राम अमृत वर्षा का रसास्वादन कर जीवन को सफल बनाया व आयोजक कुं शैलेन्द्र सिंह एवं परिवार को सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त कर शुभकामनाए ज्ञापित की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *