विदिशा पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, एक्यूपंक्चर और अन्य चिकित्सा पद्धतियों से 115 मरीजों को मिला लाभ

दैनिक इंडिया न्यूज:भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति एवं एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर द्वारा रविवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विदिशा पार्क, महानगर विस्तार में किया गया। शिविर में विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के स्टॉल लगाए गए।

एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर के निदेशक डॉ. पार्थ प्रतिम ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में मरीजों को एक्यूपंक्चर, इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर, कपिंग (हिजामा), पीएनएसटी और बीसीएम जैसी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। साथ ही, एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

शिविर में कुल 115 मरीजों ने पंजीकरण कराया और चिकित्सा का लाभ उठाया। शिविर की व्यवस्थापक डॉ. नजमा ने बताया कि पंजीकृत मरीजों को अगले एक महीने तक अस्पताल में चिकित्सा लेने पर 25% की छूट दी जाएगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सुधांशु अग्रवाल, कृष्ण कुमार, अब्दुल कादेर, नीलम, रेनू, आलमीन, नीतू और सलमा का विशेष योगदान रहा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *