डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय।
मधुबन, मऊ। मधुबन तहसील अंतर्गत आने वाले गांव ढ़िलई फिरोजपुर के निवासी सुर्खियों में लगातार चर्चित बने हुए गरीबों के रहनुमा समाजसेवी कमालुद्दीन उस्मानी व मुख्य अतिथि महंत सुरजीत दास महाराज,प्रधान के.आर शंकर यादव के हाथों समाजसेवी कमालुद्दीन उस्मानी के आवास पर अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए कुल 500 गरीब असहाय,निर्धन,विधवा महिलाएं आदि परिवारों को कंबल वितरित किया गया। वही कंबल पाकर गरीब व्यक्ति काफी खुश एवं उत्साहित दिखे। जहां खूब आशीर्वाद व दुआ दिए। वहीं लोगों ने कंबल पाकर कहा कि ऐसे लोग समाज में कम ही होते हैं जो निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने में अग्रणी भूमिका अदा करते हैं।वहीं समाजसेवी कमालुद्दीन उस्मानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों को इस कंबल से ठंड से बचाव हेतु काफ़ी मदद एवं राहत मिलेगी। अगर औऱ जरूरत पड़ी तो मेरे द्वारा गरीबों की भरपूर मदद की जाएगी।हमारा एक ही लक्ष्य है कोई भी परिवार ठंड से न ठिठुरे एवं आवास से वंचित न रहे।जहां इस उक्त अवसर पर आर. सी यादव, अरुण मिश्रा,तनवीर उस्मानी,तौसिफ उस्मानी,मुन्ना, एकलाख,हाफ़िज़ तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।