होली पर सुरक्षा सख्त, शरारती तत्वों पर कड़ी नजर ,डीजीपी ने दिए निर्देश

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रदेश भर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कहीं भी कोई नई परंपरा शुरू न की जाए और सोशल मीडिया की सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए।

संवेदनशील जिलों में संभल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ सहित अन्य स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। होली के जुलूसों और जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। संवेदनशील इलाकों में एटीएस और एसटीएफ के कमांडो सादे कपड़ों में तैनात किए गए हैं।

मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित होलिका दहन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने संवेदनशील जिलों में 60 कंपनियां अतिरिक्त पीएसी तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही काशी, मथुरा, अयोध्या और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। हर जिले में संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने और बाजारों में पैदल गश्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *