
दैनिक इंडिया न्यूज़, वाराणसी। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थाना पूरामुफ्ती पुलिस व एसओजी नगर की संयुक्त टीम ने तीन शातिर अपराधियों को दबोच लिया।
मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई कार्रवाई के तहत तीनों अभियुक्तों को भरेठा कछार मरियाडीह थाना क्षेत्र, पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई:
- सिद्धांत उर्फ काका, पुत्र स्व. रमेश कुमार, निवासी मुंडेरा चुंगी, रामचंद्र मिशन रोड, थाना धूमनगंज, प्रयागराज
- दीपू, पुत्र सतीश, निवासी नया बिहार कॉलोनी, सुलेमसराय, थाना धूमनगंज, प्रयागराज
- गौरव सिंह, पुत्र जिलाजीत सिंह, निवासी पीपलगांव झलवा, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज
अभियुक्त दीपू के पास से एक अवैध पिस्टल (.32 बोर) और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं, सिद्धांत उर्फ काका के कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस तथा गौरव सिंह से भी एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के आधार पर थाना पूरामुफ्ती में मुकदमा संख्या 57/2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रयागराज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एक सशक्त संदेश गया है और नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।