मोबाइल छिनैती का आरोपी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

दैनिक इंडिया न्यूज़, वाराणसी । रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जीआरपी कैंट थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे सुरक्षा के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के दिशा-निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयकरन सरोज तथा उनकी टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय कुमार डोम (पुत्र सर्कस डोम), निवासी राम मंदिर पुल के नीचे, थाना कोतवाली मुगलसराय, जनपद चंदौली, उम्र 26 वर्ष, को चहनियां तिराहा स्थित टिन शेड के नीचे से दबोचा गया। उसके पास से लूट का मोबाइल (वनप्लस कंपनी का मल्टीमीडिया सेट) व 1400 रुपये नगद बरामद किए गए।

गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ थाना स्थानीय पर पूर्व में ही मुकदमा अपराध संख्या 104/25 धारा 304(2) बीएनएस (छिनैती) के अंतर्गत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस टीम पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र बहादुर शाह की कमर में दो जगह और बाएं हाथ में एक जगह गंभीर चोटें आईं, वहीं हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव के अंगूठे को उसने दांत से काट लिया।

पुलिस टीम ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए आरोपी को नियंत्रित किया। पूछताछ और उसकी निशानदेही पर काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के अंतिम छोर से छिनैती का मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया। बरामद मोबाइल का IMEI नंबर क्रमशः 869559066182697 और 869559066182689 है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब नई धाराएं 317(2), 109, और 132(1) बीएनएस के तहत मुकदमा अपराध संख्या 105/25 दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत न्यायालय भेज दिया है।

रेलवे पुलिस ने इस कार्रवाई को यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता बताया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *