इंटरमीडिएट में 99% अंक हासिल कर प्रिशा रस्तोगी ने बढ़ाया गोरखपुर का गौरव

कार्मल स्कूल की मेधावी छात्रा की सफलता पर प्रतिकुलपति पिता और शिक्षकों को गर्व

दैनिक इंडिया न्यूज़, गोरखपुर:
गोरखपुर की शिक्षा नगरी एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। कार्मल स्कूल की होनहार छात्रा प्रिशा रस्तोगी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे गोरखपुर को गर्व की अनुभूति कराई है।

प्रिशा रस्तोगी, गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और विद्यालय के अनुशासित शिक्षण वातावरण को दिया। दैनिक इंडिया न्यूज़ से बातचीत में प्रिशा ने बताया, “मैंने पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया, मोबाइल और टेलीविजन से पूरी तरह दूरी बनाई। एकाग्रता और समय प्रबंधन को ही सफलता की कुंजी माना और उसी दिशा में लगातार मेहनत करती रही।”

प्रिशा ने यह भी बताया कि उनका अगला लक्ष्य नीट और सीयूईटी जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता हासिल करना है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रिशा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्मल स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा, “प्रिशा जैसी छात्राएं हमारे विद्यालय की पहचान हैं। उनका अनुशासन, समर्पण और सादगी आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”

गोरखपुर जैसे शिक्षा केंद्र में प्रिशा रस्तोगी की यह उपलब्धि बताती है कि दृढ़ संकल्प, नियमितता और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *