
पुलिस की मिलीभगत से फल फूल रहा अवैध कारोबार का धंधा
ब्यूरो/ दैनिक इंडिया न्यूज, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश।योगी के शहर गोरखपुर में गोरखपुर देवरिया गार्डेनिया बाईपास सड़क के किनारे झोपड़ी झुग्गियों में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों का कारोबार पुलिस के सह पर धड़ल्ले से फल फूल रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सुबह व सायं काल में तास खेलने के बहाने यहां पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है । झोपड़ी में अवैध कारोबार को करने के लिए इन झुग्गियों में अपना डेरा जमाए हुए हैं। गोरखपुर पुलिस के नाक के नीचे यह अवैध कारोबार को बढ़ावा देना पुलिस की इस नाकामी को दर्शाने के लिए काफी है। सुबह साम इन पियक्कड़ों के जमावड़े व शराब पीकर हंगामा करने से वहां रहने वालों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इन शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस इनको संरक्षण देने में मशगूल है ।