झूलेलाल साईं जी का चालिहा साहिब आरंभ: 40 दिवसीय भक्ति पर्व में उमड़ रही श्रद्धा की गंगा

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 16 जुलाई।पूज्य सिंधी पंचायत, विकास नगर अलीगंज, लखनऊ द्वारा पूज्य झूलेलाल साईं जी का पावन चालिहा साहिब 16 जुलाई से श्रद्धा और आस्था के साथ आरंभ हो चुका है, जो 25 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा। यह 40 दिवसीय भक्ति पर्व स्वर्गीय दिनेश जीवानी जी के निवास पर प्रतिदिन सायं 6:00 से 6:30 बजे तक आरती, पूजन, भजन एवं पलव के साथ सम्पन्न हो रहा है, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

हर दिन भक्तजन बड़ी संख्या में भाग लेकर साईं झूलेलाल के चरणों में अपनी आस्था अर्पित कर रहे हैं। कार्यक्रम में पंचायत संयोजक जय जीवानी एवं समर्थ जीवानी, मुखी राजेश सुमानी, महामंत्री चरन आहूजा, मेला प्रबंधक उमेश भाटिया, शुभम भाटिया, जयवांश भाटिया, प्रिया भाटिया, आशा आहूजा, वर्षा जीवानी, खुशाल रूपेजा, आनंद जीवानी, रीता सुमानी, कमला सुमानी सहित पंचायत के कई सदस्य श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं।

यह धार्मिक पर्व समुदाय में भक्ति, एकता और सद्भाव का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है, जो पूरे 40 दिनों तक भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास से भरता रहेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *