
जन-जन की सेवा को समर्पित है डबल इंजन की सरकार : पवन सिंह चौहान

विधान परिषद सभापति ने लखनऊ के जानकीपुरम स्थित आवास पर किया जन संवाद
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। विधान परिषद सभापति पवन सिंह चौहान ने आज लखनऊ के जानकीपुरम स्थित अपने आवास पर जन दर्शन का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों से आए जनता-जनार्दन की समस्याओं एवं शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने आम नागरिकों की व्यथा को न केवल संवेदनशीलता से सुना, बल्कि प्रत्येक समस्या के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश भी जारी किए।
पवन सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि –
“भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार हर नागरिक की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जन सेवा ही हमारा धर्म है, और जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी।”
जनता के बीच सुलभ, संवेदनशील और सजग जनप्रतिनिधि के रूप में चौहान की छवि लगातार सशक्त होती जा रही है। चाहे बात हो ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं की या शहरी योजनाओं के क्रियान्वयन की – चौहान जन संवाद के माध्यम से हर वर्ग से सीधे जुड़ने और त्वरित राहत देने में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने अपने नेतृत्व में वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और जनता के हितों की रक्षा को प्राथमिकता दी है। उनकी कार्यशैली में एक विशेष बात यह भी है कि वे प्रत्येक शिकायत को व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना से लेते हैं और संबंधित विभागीय अधिकारियों से फॉलोअप लेना नहीं भूलते।
गांव, गरीब और किसान के उत्थान की सोच रखने वाले चौहान युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं।
उनकी दूरदृष्टि और सेवा भावना उन्हें अन्य नेताओं से अलग पहचान देती है।