

30 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी

- जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक में वेंडर्स की लापरवाही पर जताई नाराजगी
30 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी
योजना के प्रति वेंडर्स की उदासीनता पर असंतोष, प्रचार-प्रसार बढ़ाने के आदेश
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ (उत्तर प्रदेश)।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों और वेंडर्स की उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद और ग्राम्य विकास विभाग ने अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष अपेक्षाकृत अच्छी प्रगति की है। हालांकि, अन्य विभाग जैसे—जिला पूर्ति, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण, जिला पंचायत, परिवहन, कृषि, सहकारिता, एनआरएलएम, औषधि, मंडी, व्यापार कर और श्रम विभाग—अपने लक्ष्यों के अनुरूप बहुत कम प्रगति कर पाए हैं।
इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे 30 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा करें और उसी दिन तक अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में पीओ नेडा ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में अब तक 1857 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन वेंडर्स द्वारा केवल 489 कनेक्शन ही पूर्ण किए गए हैं। वेंडर्स की इस उदासीनता और योजना के प्रचार-प्रसार में कमी को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस पर तहसीलों व थानों में बैनर और पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी जाए।
नगर पालिका और नगर पंचायतों में हर सोमवार होने वाली जनसुनवाई के दौरान योजना का प्रचार किया जाए।
नगर पालिका की कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों के माध्यम से भी योजना की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाए।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वेंडर्स योजना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करते, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सहित सभी वेंडर्स उपस्थित रहे।