दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ ।जनपद न्यायाधीश ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल 2025 को डा. बी. आर. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित करते हुए, उसके स्थान पर माह अगस्त 2025 के चतुर्थ शनिवार, दिनांक 23 अगस्त 2025 को न्यायालय कार्य दिवस घोषित किया गया था।
दिनांक 23 एवं 24 अगस्त 2025 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ खंडपीठ परिसर में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के 42वें अधिवेशन में इस न्यायिक प्रतिष्ठान के न्यायिक अधिकारियों की प्रतिभागिता को दृष्टिगत रखते हुए, न्यायहित में माह अगस्त 2025 के चतुर्थ शनिवार, दिनांक 23 अगस्त 2025 को घोषित न्यायालय कार्य दिवस के स्थान पर माह नवम्बर 2025 के चतुर्थ शनिवार, दिनांक 22 नवम्बर 2025 को न्यायालय कार्य दिवस घोषित किया जाता है।
अतः माह अगस्त 2025 के चतुर्थ शनिवार, दिनांक 23 अगस्त 2025 को पूर्ववत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत कैलेण्डर-2025 के अनुसार न्यायिक अधिकारियों का अवकाश तथा कर्मचारियों का कार्य दिवस रहेगा।