
दैनिक इंडिया न्यूज़ गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुरवासियों को बड़ी सौगात देते हुए एक साथ दो कल्याण मण्डपम् का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी आवासीय योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की सुदृढ़ नींव रखने के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं। गोरखपुर में 05 कल्याण मण्डपम् पहले ही बन चुके हैं और आज दो और जुड़ने से यह शहर नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर की पहचान बन रहा है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में उनकी विधायक निधि से 1.86 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।
योगी ने कहा – “जब टीम वर्क से प्रयास होता है, तभी परिणाम आते हैं। गोरखपुर और प्रदेश का विकास इसी सार्थक प्रयास का नतीजा है। आज गोरखपुर किसी परिचय का मोहताज नहीं, यहां हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।”
गोरखपुर का बदलता चेहरा
सीएम ने गिनाए गोरखपुर में हुए बदलाव –
हर क्षेत्र में अच्छी सड़कों का निर्माण
रामगढ़ ताल पर्यटन का नया केंद्र
चिलुआ ताल का सौंदर्यीकरण
गोरखपुर-लखनऊ कनेक्टिविटी आसान
गीड़ा में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित
नौजवानों के लिए स्थानीय रोजगार की सुविधा
जलजमाव से मुक्ति के लिए गोड़धोईया नाले का सौंदर्यीकरण
आयुष विश्वविद्यालय का विकास आधुनिक उपचार केंद्र के रूप में
स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण
2047 का विजन
सीएम ने कहा कि वर्ष 2047 तक का लक्ष्य केवल विकसित भारत ही नहीं बल्कि विकसित गोरखपुर भी है।
“2047 का मतलब है हर हाथ को काम, हर चेहरे पर खुशहाली, हर नौजवान के पास अवसर और उच्च शिक्षा के वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर। हमें गोरखपुर नगर निगम, जिला पंचायत, हर वॉर्ड और हर पंचायत को इस विजन के लिए तैयार करना होगा।”
दंगा मुक्त और निवेश आकर्षण का केंद्र बना यूपी
योगी ने कहा कि आठ वर्ष पहले कोई नहीं सोच सकता था कि उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त होगा। आज प्रदेश न केवल दंगा मुक्त है बल्कि सबसे ज्यादा निवेश यहीं आ रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जो कभी अव्यवस्था का शिकार था, आज अत्याधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न है।
सीएम ने विश्वास जताया कि सकारात्मक सोच और टीम वर्क के साथ गोरखपुर व प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।