
कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रथम बैच सफल, दूसरा बैच आज से प्रारंभ

नवयुवकों को रोजगार व सम्मानजनक जीवन की नई राह

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।देश की राजधानी दिल्ली से समर्थ भारत के मार्गदर्शन और सेवा भारती पूरब भाग के अथक प्रयास से लखनऊ में AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन और RO रिपेयरिंग के प्रथम प्रशिक्षण बैच का समापन समारोह 27 अगस्त को उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण स्थल पर ही आयोजित हुआ, जिसमें समाज के 100 से अधिक प्रबुद्धजन और स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
दो माह के गहन प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को मौखिक व लिखित परीक्षा के आधार पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं ने कौशल प्रदर्शन भी किया, जिससे उनकी आत्मनिर्भरता और तकनीकी दक्षता का परिचय मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र के साथ हुई। पृष्ठभूमि परिचय डॉ. विवेक द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि भवन स्वामिनी डॉ. चित्रा ने स्वागत अभिवादन किया। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक कौशल जी, समर्थ भारत दिल्ली से आए राकेश जी, प्रांत सेवा प्रमुख देवेन्द्र जी, विशिष्ट संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया, भाग संघ चालक प्रभात जी, सह विभाग कारवाह पंकज जी, सह भाग कारवाह मनु देव जी, सेवा प्रमुख सतेंद्र जी, सेवा भारती के अध्यक्ष पुष्कर जी, नगर कारवाह राजीव जी समेत अनेक प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
मित्सुबिशी के चैनल पार्टनर द्वारा प्रशिक्षुओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा ने युवाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक ला दी। सेवा भारती लखनऊ पूर्व भाग सचिव सुधीर जी ने डॉ. चित्रा शुक्ला, डॉ. चित्रा सक्सेना, नरेंद्र जी, प्रशिक्षक संजय जी, कार्यालय सहायक सुनीता जी सहित सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण से जुड़े नवयुवकों ने बताया कि 25 अगस्त को आयोजित रोजगार साक्षात्कार से उन्हें सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं।
समर्थ भारत के अधिकारी राकेश जी ने स्पष्ट किया कि यह पहल केवल रोजगार तक सीमित नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और समाजोपयोगी बनाने का अभियान है। उन्होंने कहा, “अब हमारे समाज के लोग ही हमारे घरों में तकनीकी सेवाएं देंगे। यह आत्मसम्मान और परस्पर सहयोग की नींव है।”
प्रांत प्रचारक कौशल जी ने इस प्रशिक्षण केंद्र को मॉडल सेंटर घोषित करते हुए कहा कि यह संकल्पना तभी सफल है जब समाज और राष्ट्र के हर शुभचिंतक का सहयोग जुड़े।
समारोह में युवाओं के आत्मविश्वास ने यह सिद्ध कर दिया कि सही दिशा और उचित मार्गदर्शन मिलने पर समाज का हर नवयुवक कौशल, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण का सशक्त प्रहरी बन सकता है।
