रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम योजना सेक्टर एफ में नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र के लोकार्पण अवसर पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस मौके पर आजम खान, रूपा, आशीष उपाध्याय, अर्पित त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, सुशील शुक्ला, गीता देवी, प्रज्ञानंद मिश्रा, पुष्पा सिंह, नंदिनी मिश्रा, संजय कुमार, अंबेश मिश्रा, अरविंद कश्यप, अर्चना वर्मा, शिखा, पूनम मिश्रा, पूनम सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, मीरा रस्तोगी, रामेश्वर शर्मा, प्रेमलता पाल, रामशरण सिंह, ममता, गुलाब सोनकर, पूनम सोनकर और गोल्डी सोनकर को आवास का लाभ मिला।

रक्षा मंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्के घर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल लोगों को आशियाना देती है बल्कि जीवन स्तर सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रक्षा मंत्री के प्रयासों और सरकार की योजनाओं के महत्व की सराहना की। सामुदायिक केंद्र के लोकार्पण के साथ ही यह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम लखनऊ में सामाजिक कल्याण और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *